कसमार (ख़बर आजतक) : जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने मार्केट कॉम्प्लेक्स योजना के निर्माण स्थल में बदलाव पर गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि यह योजना मूल रूप से कसमार +2 चौक में प्रस्तावित थी, जहां घनी आबादी और सक्रिय व्यापारिक गतिविधियों के कारण इसका अधिकतम लाभ जनता को मिलता। कुछ ग्रामीणों के आग्रह पर ‘फॉर्म कांड’ और ‘सिपाही टांड’ को वैकल्पिक स्थल के रूप में रखा गया था। इसी के तहत सिपाही टांड का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा भी गया, लेकिन अमरदीप महाराज ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र विरान और कम आबादी वाला है, जो जनहित के अनुकूल नहीं है।
उन्होंने कहा कि निर्जन स्थल पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने से इसकी उपयोगिता कम हो जाएगी, व्यापारियों और खरीदारों की पहुँच बाधित होगी और सार्वजनिक संसाधनों से अपेक्षित लाभ जनता को नहीं मिल पाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चयनित और उपयुक्त स्थल को छोड़कर मार्केट कॉम्प्लेक्स एक ऐसी जगह बनाया जा रहा है जहां लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर है। ऐसी स्थिति में परिसर उपयोगी नहीं रह जाएगा और सरकारी धन का दुरुपयोग साबित होगा।
