रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह
धनबाद:- फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आज से शुरू मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के प्रथम दिन जिले के एक लाख 9 हजार 638 पुरुष और एक लाख 4 हजार 907 महिलाओं को लेकर कुल 2 लाख 14 हजार 545 लोगों ने दवा खाई। इसमें वर्ष 1 से 19 वर्ष तक के 53229 व 19 वर्ष से ऊपर के 1,57,882 लोग शामिल है।इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि आज जिले के सदर अस्पताल, सभी सीएचसी, सभी पीएचसी, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल व बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल सहित 2231 बूथ पर 332 सुपरवाइजर की देखरेख में 4468 स्वयंसेवकों द्वारा 2.14 लाख से अधिक लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खलाई जाएगी। वहीं 25 फरवरी तक सभी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, सहित बीसीसीएल के सभी अस्पतालों में सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक यह दवा उपलब्ध रहेगी। आज गोविंदपुर में 3434, टुंडी 6920, बाघमारा 28157, तोपचांची 8109, धनबाद 79458, झरिया 54571, निरसा 18421 व बलियापुर प्रखंड में 15475 लोगों को दवा खिलाई गई।