झारखण्ड पलामू

मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच किया स्वेटर का वितरण

अरविंद अग्रवाल, छत्तरपुर पलामू

छत्तरपुर (पलामू) ख़बर आजतक /प्रखंड कउवल अंतर्गत कुसहा टोला के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 01में मुखिया राजेश्वर राम,आंगनवाड़ी सेविका बबीता देवी, सहायिका शोभा देवी ने संयुक्त रूप से 40 बच्चों के बीच मंगलवार को ऊनि पोशाक का वितरण किया।ऊनि पोशाक का वितरण आंगनवाड़ी केंद्र में 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चो के बीच एक सेट में किया गया। मुखिया ने कहा कि ठंढ से बचाव को ले आंगनवाड़ी बच्चों को ऊनि पोशाक का वितरण किया गया है। बच्चों को ठंड में प्रत्येक दिन ऊनि पोशाक पहन आंगनवाड़ी केंद्र में आने की बात कहा। मुखिया राजेश्वर राम ने सेविका और सहायिका को केंद्र में सुचारू रूप से संचालित रखने की बाद कहीं और बच्चों की बुनियादी पढ़ाई की अहमियत को समझाया ग्रामीणों की उपस्थिति में बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया।

उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पहले शिक्षा दी जाती है जहां केंद्र की सेविकाओं के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के अलावा गर्भवती धात्री महिलाओं का गृह भ्रमण कर पूरक पोषाहार लेने और खान-पान के बारे में जानकारी दी जाती है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने बताया कि ठंड को देखते हुए संबंधित विभाग के द्वारा गर्म स्वेटर उपलब्ध करवाया गया है। वितरण के पूर्व आंगनबाड़ी के चारों तरफ साफ सफाई और कूड़ेदान लगवाया साथ ही उपस्थित महिलाओं पुरुष को प्रेरित कर पौधारोपण का कार्यक्रम किया। ऊनि पोशाक वितरण में कामाख्या विश्वकर्मा, आलोक ठाकुर, योगेंद्र विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, रामदानी मिस्त्री, विनोद यादव, अजय विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो के 34वें उपायुक्त के रूप में जाधव विजया नारायण राव ने प्रभार ग्रहण किया

admin

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्मानित किए गए सुखदेव भगत

admin

खैराचातर में गैस चूल्हे में नास्ता बनाने के क्रम कपड़े में आग लगने पर 28 वर्षीया महिला की घटनास्थल ही मौत।

admin

Leave a Comment