झारखण्ड धनबाद

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने किया बीबीएमकेयू का निरीक्षण

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार की देर शाम बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया।

आगामी 20 मई 2025 को माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा यूनिवर्सिटी में स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित है।

इस दौरान उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से युनिवर्सटी आगमन, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, ग्रीन रूम, परिसर की सुरक्षा, साफ सफाई, निकास द्वार सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री चंदन कुमार, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर सिनियर प्रोफेसर (डॉ)) राम कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ पवन सिंह, डॉ माशूफ अहमद, डॉ हिमांशु शेखर चंद्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्र के उभरते तीरंदाजों की प्रतिभा को निखार रही है तीरंदाजी संघ : डॉ. लंबोदर

admin

गढ़वा: पलामू डीआईजी नौशाद आलम ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण, अपराध नियंत्रण व जनसुनवाई में सुधार के दिए निर्देश

admin

राँची पहुँचें रघुवर दास, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना

admin

Leave a Comment