रिपोर्ट: सरबजीत सिंह
धनबाद (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर आज समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।बैठक में पशुपालन विभाग की बत्तख पालन योजना के लिए 1058 लाभुक का अनुमोदन किया गया। वहीं गव्य विकास में 75% सब्सिडी वाली दो गाय योजना के लिए 27, दिव्यांग, परित्याग व दुर्घटनाग्रस्त महिला के लिए 90% सब्सिडी वाली दो गाय योजना के लिए 46 लाभुक का चयन किया गया। कल्याण विभाग की बकरा विकास योजना के लिए 68, सुकर विकास के लिए 28, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन के लिए 20, ब्रायलर कुक्कुट पालन के लिए 31 तथा बत्तख चूजा वितरण योजना के लिए 200 लाभुकों का चयन किया गया।बैठक में माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री केडी पांडेय, माननीय विधायक धनबाद के प्रतिनिधि श्री बालमुकुंद राम, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिन्हा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।