रांची (ख़बर आजतक) : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी–2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर टीम के कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने पूरी टीम के साथ विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को सांकेतिक रूप से भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और जेएससीए को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड की यह जीत एक बड़ी उपलब्धि है, जिस पर पूरे राज्य को गर्व है। उन्होंने राज्य में मजबूत स्पोर्ट्स इकोसिस्टम विकसित करने, स्कूल-कॉलेज स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने विदेशों में प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के अवसर उपलब्ध कराने की भी बात कही। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित जेएससीए पदाधिकारी, टीम सदस्य और सपोर्ट स्टाफ मौजूद थे।
