बोकारो (ख़बर आजतक): मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड श्री के.रवि कुमार बोकारो पहुंचे। जहां बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियो के साथ मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बोकारो परिसदन के सभागार में विचार विमर्श किया। तत्पश्चात एईआरओ कार्यालय चास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बूथ वेरिफिकेशन हेतु बूथ संख्या 32 राजकृत प्राथमिक विद्यालय चैताटाड़ गए जहाँ पर PSE/DSE एवं Pre Filled form की जांच के बाद स्थानीय लोगों के घर घर पहुंचकर मतदाता पहचान पत्र के बारे मे जानकारी हासिल की।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कई मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे मतदाता सूची से जुड़े मामलों से संबंधित जानकारी ली-
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड श्री के.रवि कुमार के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कई मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे मतदाता सूची से जुड़े मामलों से संबंधित शिकायतों को जाना। उन्होंने मतदाताओं से बात कर यह जानने का प्रयास किया कि उनके परिवार में किसी का नाम छूटा तो नहीं है। उन्होंने प्रपत्र 6, 7 एवं 8 आदि की जांच करते हुए कई निर्देश भी दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक के द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चास श्री मिथिलेश चौधरी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती जिला नजारत उप समाहर्ता श्रीकुमार कनिष्क सहित अन्य उपस्थित थे।