Uncategorized

मुनाफाखोरी नहीं, परिक्षेत्रीय विकास और रोजगार पीएसयू के गठन का मूल उद्देश्य : राजेंद्र सिंह


बोकारो (ख़बर आजतक) : क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा सम्बद्ध) द्वारा 29 जनवरी 2026 को बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर प्रस्तावित विराट आक्रोश प्रदर्शन को सफल बनाने के उद्देश्य से क्रमवार संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एस.एम.एस.-1 कैंटीन में रमेश राय की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित हुई, जिसमें एसएमएस-1 व 2, ऑक्ज़िलरी जोन तथा ऑपरेशन गैरेज के मजदूर बड़ी संख्या में शामिल हुए।


सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार, सेल और बोकारो प्रबंधन की मुनाफाखोर नीतियों के कारण सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) की मूल अवधारणा ही कमजोर हो गई है। पीएसयू का गठन परिक्षेत्रीय विकास और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हुआ था, न कि केवल मुनाफा कमाने के लिए। लेकिन आज विदेशी दबाव और औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए नए श्रम कानूनों के माध्यम से मजदूर अधिकारों पर हमला किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कम मेनपावर के बावजूद 20 प्रतिशत कटौती की योजना, पूरे प्लांट के आउटसोर्सिंग और नगर सेवा व अस्पताल के निजीकरण की तैयारी मजदूर विरोधी साजिश का हिस्सा है। वेज रिवीजन के एमओयू में कथित धोखाधड़ी कर 39 माह के एरियर पर अफोर्डेबिलिटी क्लॉज का बहाना बनाया जा रहा है, जिसे मजदूर किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।
राजेंद्र सिंह ने बोकारो जनरल अस्पताल की बदहाल स्थिति, शिक्षा व्यवस्था की गिरावट, ठेका मजदूरों के शोषण और आवास से जुड़े भ्रष्टाचार पर भी कड़ा हमला बोला। उन्होंने चेतावनी दी कि एक भी मजदूर को हटाने की कोशिश हुई तो जोरदार संघर्ष होगा।
अंत में उन्होंने 29 जनवरी को सभी मजदूरों से एकजुट होकर विराट आक्रोश प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। सभा को रमेश राय, सुशील ठाकुर, शम्भू प्रसाद, राजेश महतो, अनिल सिंह, सत्येंद्र पासवान, सुमन पासवान सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

दूल्हे की मौत मामले पर डीजीपी का संज्ञान, तीन दिन में रिपोर्ट का आदेश

admin

बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर संकल्प लेकर झारखण्ड को बचाने क़ि आवश्यकता है

admin

चैंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा 22 सितंबर को चैंबर भवन में

admin

Leave a Comment