झारखण्ड बोकारो

मुस्कान हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल का आयोजन, अग्निशमन सुरक्षा को लेकर फैली जागरूकता

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को चास के मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा कर्मियों और आम लोगों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना था। मॉक ड्रिल का नेतृत्व अग्निशमन विभाग के मोहम्मद जुनेद और दिनेश उरांव ने किया।

उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के परिजनों को आग लगने की संभावित परिस्थितियों, उससे बचाव के उपाय और आग बुझाने के उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर, अग्निसंकट अलार्म सिस्टम और आपातकालीन निकासी प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन भी किया।


इस जागरूकता अभियान में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अवनीश श्रीवास्तव, डॉ. इरफ़ान अंसारी और डॉ. शहनवाज अख्तर समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। इसके अलावा स्टाफ सदस्य अनीता, असलम, नरेश, जुल्फी, अख्तर, शिवेंद्र, रॉबिन, जब्बार, प्रमाणिक आदि ने भी सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम के अंत में सभी को अग्निसुरक्षा नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की शपथ दिलाई गई।

Related posts

पीएम मोदी से मिले सांसद सेठ, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की कॉफी टेबल बुक की भेंट

admin

‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत कुर्रा में ग्रामीण परिवेश व संस्कृति से अवगत हुए डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के 200 विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे लिया हिस्सा.

admin

Leave a Comment