झारखण्ड बोकारो

मूल दस्तावेज से फर्जीवाड़ा छेड़छाड़ कर भू माफियाओं ने बेच डाली गैरमजरूआ जमीन

डिजिटल डेस्क

जैनामोड़ (ख़बर आजतक): भारतीय जनता पार्टी जरीडीह प्रखण्ड के पूर्व अध्यक्ष सह – पूर्व 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अय्घक्ष संजय सिंह ने वरीय पदाधिकारियो को पत्र लिखकर जरीडीह अंचल कार्यालय एवं तेनुघाट रजिस्ट्री कार्यालय एंव जरीडीह थाना के पदाधिकारियो के भू माफियाओ के नापाक गठजोड़ से C.N.T. की भूमि, गैर मजरूआ लोक भूमि को खरीद बिक्री कर अनैतिक रूप से धन अर्जित कर पूरे क्षेत्र मे अराजकता ब आतंक का माहौल भूमाफियागण बना दिया है , टांड बालीडीह मौजा टॉल प्लाजा के समीप खाता सं,- 41 एवं 42 46,प्लांट सं०-841, 942, 215, 187, 909 रकवा लगभग 50 एकड़ गैर मजरूआ लोक भूमि किस्म जंगल झाड़ी, को अंचल कार्यालय के मिलीभगत से स्थानीय भू माफिया धीरे धीरे पूरे जमीन को बेच डाला, सम्बघित हल्का कर्मचारी व अधिकारी किसी भी तरह की अतिक्रम्रणबाद की कारवाई करना जरुरी नही समझा , श्री सिंह ने वैसे पदाघिकारीयो को चिन्हित कर कारवाई की जाय ।सर्वे खतियान मे मे गैर गाजरूआ लोक भूमि जंगल झाड़ी दर्ज है वैसे सभी भूमि जमाबंदी
बाँधडीह मौजा हल्का सं०-02 खाता सं०-49.खांजो नदी के पहले ( नावाडीह बस्ती पेटरवार थाना अन्तर्गत ), 740, 750, 2792,116/5136, ,1628 , 743 , 744 ,2719 ,3131, टांडमोहनपुर मौजा के अन्तर्गत,C.N.T. खाता सं० 30 प्लांट सं० 169 , रकवा लगभग -08 एकड़ , खाता सं०-01 , प्लांट सं०-215 , 202 , 208 , 131 , 231 , 187 , 841 , 942 , 909 , कुल रकवा लगभग -80 एकड़ सरकारी गैर मजरूआ लोक भूमि किस्म जंगल झाड़ी है , इसी प्रकार बहादुरपुर एंव कल्याणपुर हल्का सं०- 05 मे तत्कालीन अंचलाघिकारी मोनिया लता द्वारा बड़े पैमाने पर भू माफियाओ के साथ नापाक सांठगाठं कर आदिवासी खाता सं० 12 विविधवाद कर एंव खाता सं० -55 , गैर मजरूआ भूमि रकवा लगभग – 60 एकड़ भूमि को जरीडीह अंचल कार्यालय एवं तत्कालीन पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा तत्कालीन अनुमण्डल पदाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा उक्त खाता पर धारा 144 लागू करने के आदेश को नजरअन्दाज कर भू माफिया को जबरन कब्जा करने दिया गया, कब्जाधारियो के विरूद्ध कुछ भी कानूनी कारवाई करना उचित नही समझा गया । जरीडीह अंचल क्षेत्र मे अवैध जमीन कारोबार मे सरकारी पदाघिकारी भू माफिया गठजोड़ से बराबर लड़ाई झगड़ा , एवं हत्या जैसी घटनाऐं घट रही है, पुलिस प्रशासन द्वारा रंगदार गुण्डा प्रवृति के दबंग भू माफियाओ पर किसी प्रकार की कानूनी कारवाई व कड़ाई नही होने से शांति प्रिय सक्ष्य समाज के लोगो का विश्वास पुलिस प्रशासन से उठता जा रहा है, ,। जरीडीह अंचल कार्यालय प्रक्रियागत अनियमितता मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ कर म्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, यहां मोटेसन का भी रेट तय है , बिना चढ़ावा चढ़ाये मोटेंशन , त्रुटि सुधार नही होता , एक और जहां कैवाला को बिना कारण बताये मोटेसन को अस्वीकृत कर दिया जाता है, फिर पुनः नियम विरूद्ध उसी कैवालाधारी से मोटी रकम लेकर उस्वीकृत किये को ही स्वीकृत कर मोटेशन कर देने का खेल अंचल कार्यालय मे बदस्तूर जारी है । जिले व अनुमण्डल से कोई भी वरीय पदाधिकारी क्षेत्र भौतिक निरीक्षण करना आवश्यक नही समझते, जिस कारण आम जनता को लूटा जा रहा है, अंकित बिन्दुऑ की ऒर मुख्य सचिव , प्रधान सचिव राजस्व विभाग झारखंड एवं बोकारो के उपायुक्त ,अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाघिकारी तेनुघाट को पत्र लिखकर निष्यक्ष एजेन्सी से स्पेशल टास्क फोर्स (S.I.T..) गठित कर जाँचकर संलिप्त लोगो को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई करने की मांग श्री सिंह ने की है, अन्यथा बाद्ध होकर आम जनता के साथ अंचल कार्यालय जरीडीह का घेराव कर प्रर्दशन करने के लिये बाद्ध होगे, । किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना घटित होने पर इसकी सारी जवाबदेही जरीडीह अंचल कार्यालय जरीडीह ,प्रशासन की होगी ।

Related posts

लोहरदगा जिले के पदाधिकारियों संग सुदेश ने की बैठक, संयोजक मंडली का हुआ गठन

admin

नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल कौंसिल ने अनाथ बच्चों को भोजन कराया : नमन भारतीय

admin

विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में डीएवी-6 के 164 विद्यार्थी हुए सम्मानित

admin

Leave a Comment