बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संचालित जमशेदपुर में मेंटरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम (भारत सरकार प्रायोजित कार्यक्रम) में गुरु गोविन्द सिंह टेक्निकल एजुकेशनल सोसाइटी कैम्पस कांड्रा बोकारो के डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग और डीन (ए एंड ए) को भागीदारी प्रमाण पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा की श्री वर्मा को मिले सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है।

संस्थान का लक्ष्य यही कि यहां के फैकल्टी या स्टूडेंट्स समाज के लिए कार्य करें और देश को विश्वगुरु बनाने में मदद करे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा जो संस्थान की शैक्षणिक शक्ति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने शुभकामनायें देते हुए कहा की प्रोफेसर अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसका फायदा छात्रों को मिलेगा।
डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है.