नितीश मिश्रा
राँची : मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 3rd मेकॉन इनविटेशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 का 23 नवंबर को रोमांचक फाइनल और भव्य समापन समारोह के साथ सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 7 PSUs की टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
22 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल में MECON ने NTPC नॉर्थ करनपुरा को हराया, जबकि CCL ने PVUNL को मात दी। फाइनल मुकाबले में CCL ने MECON को 3–0 से पराजित कर खिताब जीता।
समापन समारोह में मेकॉन के सीएमडी एस. के. वर्मा और निदेशक (वाणिज्य) जे. के. झा उपस्थित रहे। विजेता CCL और उपविजेता MECON टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए।
