झारखण्ड राँची राजनीति

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत लालपुर मंडल में जनसंपर्क अभियान चलाकर विभिन्न घरों से किया मिट्टी व चावल संग्रहण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): “मेरी मार्टी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत लालपुर मंडल के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों के घरों से मिट्टी एवं चावल का संग्रहण किया गया। इस अवसर पर भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व भाजपा झारखंड मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक अजय राय ने कहा कि पार्टी के “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत घर – घर जाकर एक चुटकी मिट्टी व चावल शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए संग्रहण किया जा रहा है।

इस दौरान अजय राय ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों से जुड़ने का मौका तो मिलेगा ही मगर उससे भी ज्यादा देश का हर वह नागरिक जिसने अपने घर की मिट्टी या चावल दिया है उन सब की सहभागिता भी इस नेक काम में होगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी एवं बॉर्डर पर होने वाले शहीदों के सम्मान में बन रहे अमृत वाटिका देश के नौजवान एवं नौनिहालों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

इस अवसर पर लालपुर मंडल के महामंत्री गौरव घोष दस्तीदार, पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह, बजरंग वर्मा, मुन्ना गुप्ता, राजेश प्रसाद आदि शामिल थे।

Related posts

आगामी विधानसभा चुनाव में प्रोफेशनल्स की भूमिका होगी महत्वपूर्ण: आदित्य

admin

राज्यसभा सांसद खीरु महतो हुए रेलवे स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में शामिल, चैनपुर, गोला और बोकारो थर्मल में रेल आरओबी की माँग की।

admin

डोमिसाइल के शहीदों को दे सम्मान झारखण्ड सरकार

admin

Leave a Comment