झारखण्ड धनबाद

मैथन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- मैथन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई इसमें क्षेत्र के मुखिया,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्रवासी सभी उपस्थित हुए ! शांति समिति की बैठक आनेवाली 22 तारीख को ईद पर्व के त्यौहार को शांति पूर्वक और सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए रखी गई ! जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने अपनी अपनी बातें रखी सभी ने एक स्वर में कहा मैथन में सभी समाज के लोग यह पर्व मिलजुल कर मनाते हैं और यह मैथन समाज भाईचारे का एक मिशाल हैं जिसमें सभी धर्म के लोग इस पर्व में अपना सहयोग देते हैं ! वही मैथन थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने कहा कि जितने भी पर्व हुए हैं सभी शांतिपूर्वक रूप में क्षेत्र में मनाए गए हैं हमारी आशा है कि यह पर्व की शांति पूर्ण रूप से और मिलजुल कर सभी मनाएं ! वही इस बैठक में मैथन थाना के के पदाधिकारी और कर्मचारीगण के साथ साथ क्षेत्र से अफजल खान, बबलू चौधरी, अजय मुर्मू, मनोज राउत, सिविल बाउरी ,शीतल, सुबोध बाउरी, मोती हेमब्रम ,डुमराज महतो, रविंद्र साहनी ,दिलीप सिंह और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे !

Related posts

कोयला एवं खान राज्य मंत्री पहुंचे धनबाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कायकर्मों में होगें शामिल

admin

तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले है. कश्मीर का पूरा हिस्सा हमारे पास होगा : हिमंता बिस्वा सरमा

admin

विद्यालय में प्रदर्शित की गई अग्निशमन मोक ड्रिल एवं जारी रहा डीएवी स्वांग के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान।

admin

Leave a Comment