कोडरमा (ख़बर आजतक) : कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं का चयन कोडरमा जिला कबड्डी टीम में किया गया है। चयनित छात्राओं में रचिता राज एवं अनामिका कुमारी शामिल हैं, जो अब राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय के प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा का परिणाम है। वहीं निर्देशिका संगीता शर्मा ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि परिश्रम से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इसी माह विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ का चयन झारखंड राज्य खो-खो टीम में हुआ है, जबकि छात्रा अवनी कुमारी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
