झारखण्ड हज़ारीबाग

मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्राओं का जिला कबड्डी टीम में चयन, तीसरी बड़ी उपलब्धि


कोडरमा (ख़बर आजतक) : कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं का चयन कोडरमा जिला कबड्डी टीम में किया गया है। चयनित छात्राओं में रचिता राज एवं अनामिका कुमारी शामिल हैं, जो अब राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय के प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा का परिणाम है। वहीं निर्देशिका संगीता शर्मा ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि परिश्रम से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इसी माह विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ का चयन झारखंड राज्य खो-खो टीम में हुआ है, जबकि छात्रा अवनी कुमारी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान

admin

राज्यपाल से मिले राज्यसभा उप सभापति हरिवंश, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

admin

नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, बुलेट को देगी टक्कर

admin

Leave a Comment