नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखंड की राजनीति के महानायक और दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन का मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास अब उनकी पत्नी रूपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया जाएगा। सरकार ने इसको लेकर विशेष प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे आजीवन के लिए लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग ने संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ली है। विभाग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव को आगामी 2 सितंबर को होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में पेश किए जाने की संभावना है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही यह आवास औपचारिक रूप से रूपी सोरेन के नाम पर हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दिवंगत शिबू सोरेन का यह आवास न केवल उनके राजनीतिक जीवन की गवाही देता है बल्कि झारखंड आंदोलन और राज्य निर्माण की अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का भी साक्षी रहा है। यही कारण है कि सरकार ने इसे उनके परिवार के नाम आजीवन करने का निर्णय लिया है।
राजनीतिक गलियारों में इस कदम को शिबू सोरेन के योगदान और उनकी विरासत के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी कई मौकों पर कहा है कि दिशोम गुरु का जीवन संघर्ष और झारखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
बता दें, कैबिनेट बैठक के बाद इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। मंजूरी मिलते ही यह आवास स्थायी तौर पर रूपी सोरेन के नाम पर दर्ज हो जाएगा।