झारखण्ड राँची राजनीति

मौलाना आज़ाद कॉलेज के वरिष्ठजनों से मिले आदित्य, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश काँग्रेस प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने सोमवार को मौलाना आज़ाद कॉलेज जाकर वरिष्ठ लोगों से मुलाक़ात की साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।

इस मौक़े पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुख़्तार अहमद, मोहम्मद आसिफ़, मौलाना आज़ाद कॉलेज के प्रिंसिपल परवेज़ अख़्तर, मौलाना उबैदुल्लाह काश्मी, मोहम्मद फ़ारूख़ के साथ बैठकर कार्यक्रमों पर चर्चा हुई एवं आगामी कार्यक्रमों पर बातें हुई।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने बताया कि मौलाना आज़ाद कॉलेज बहुत ही पुरानी कॉलेजों में से एक है। यहाँ हज़ारों की संख्या में विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर तरक़्क़ी की राह पर अग्रसर रहते हैं।

आदित्य विक्रम ने यह भी बताया कि मौलाना आज़ाद कॉलेज की नींव मेरे परदादा राय बहादुर ठाकुर साहब ने रखा था और मौलाना आज़ाद साहब से उनका घनिष्ट मित्रता का संबंध भी रहा है। आने वाले समय में हम इस पर एक विशेष चर्चा आयोजित कर हर एक विद्यार्थी और राँचीवासियों को एक संदेश देने का प्रयास करेंगे।

Related posts

बोकारो के इन चार प्रसिद्ध प्रतिष्ठानों पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई…

admin

एसबीयू में करम परब पर कार्यक्रम आयोजित

admin

सीएमपीडीआई में स्वच्छता योद्धाओं को किया गया सम्मानित, स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन

admin

Leave a Comment