झारखण्ड धनबाद

याचना नहीं अब रण होगा ,संघर्ष बड़ा भीषण होगा ,संगठित रहें सुरक्षित रहें:-अभिकर्ता संघ चिरकुंडा पोस्ट ऑफिस

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत के धनबाद चिरकुंडा इकाई द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर विशाल धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ! इसमें अभिकर्ता संघ की मूल मांगे कमीशन में वृद्धि ,एजेंसी का आजीवन नवीनीकरण ,सुकन्या समृद्धि योजना सीनियर सिटीजन बचत योजना, महिला सम्मान निधि योजना, पीपीएफ योजना के साथ साथ अभिकर्ताओं के मूलभूत अधिकार शामिल है वहीं यह देशव्यापी धरना पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत के द्वारा किया जा रहा है ! वहीं इस कार्यक्रम में तपस रंजन सेनगुप्ता, काकली सेनगुप्ता, आशीष बनर्जी, सुनीता बनर्जी खुशबू देवी तापस गोराई, शिवानी गोराई, सोमा मुखर्जी, बबीता कुमारी ,रीना चक्रवर्ती, प्रणब दास, रतन दास ,शुक्ला गोराई ,हेमा देवी के साथ-साथ सभी अभिकर्ता गण मौजूद थे!

Related posts

एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न अभियान के दौरान सभी बच्चों को टीका लगवाने की उपायुक्त ने की अपील

admin

अग्रसेन सम्मान से सम्मानित किए गए सुप्रसिद्ध व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल

admin

संजय सेठ के जन्मदिन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित देशभर से मिली शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment