झारखण्ड धनबाद

याचना नहीं अब रण होगा ,संघर्ष बड़ा भीषण होगा ,संगठित रहें सुरक्षित रहें:-अभिकर्ता संघ चिरकुंडा पोस्ट ऑफिस

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत के धनबाद चिरकुंडा इकाई द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर विशाल धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ! इसमें अभिकर्ता संघ की मूल मांगे कमीशन में वृद्धि ,एजेंसी का आजीवन नवीनीकरण ,सुकन्या समृद्धि योजना सीनियर सिटीजन बचत योजना, महिला सम्मान निधि योजना, पीपीएफ योजना के साथ साथ अभिकर्ताओं के मूलभूत अधिकार शामिल है वहीं यह देशव्यापी धरना पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत के द्वारा किया जा रहा है ! वहीं इस कार्यक्रम में तपस रंजन सेनगुप्ता, काकली सेनगुप्ता, आशीष बनर्जी, सुनीता बनर्जी खुशबू देवी तापस गोराई, शिवानी गोराई, सोमा मुखर्जी, बबीता कुमारी ,रीना चक्रवर्ती, प्रणब दास, रतन दास ,शुक्ला गोराई ,हेमा देवी के साथ-साथ सभी अभिकर्ता गण मौजूद थे!

Related posts

हेमन्त सोरेन ने 236 मोबाइल वेटनरी यूनिट का किया उद्घाटन

admin

बोकारो : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन (ILO) के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने झारखंड प्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष विदेश रवाना

admin

छतरपुर के फ़ुलवारी मैदान में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती

admin

Leave a Comment