झारखण्ड राँची

युवा दस्ता की नई कार्यकारिणी का गठन: अध्यक्ष बनें राजेश गुप्ता छोटू और संरक्षक राजीव रंजन मिश्र

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): दुर्गा पूजा का आयोजन राजधानी में बड़े पैमाने पर किया जाता है पूजा नजदीक है ऐसे में युवा दस्ता राँची की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बड़ा तालाब स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक राजीव रंजन मिश्र ने की। इस अवसर पर कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नई कार्यकारिणी का गठन

अध्यक्ष – राजेश गुप्ता “छोटू”

मुख्य संरक्षक – राजीव रंजन मिश्रा

संरक्षक – लंकेश सिंह, उपेंद्र रजक, कैलाश केशरी, गोपाल पारीक, राज किशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा, अखिलेश राय

कार्यकारी अध्यक्ष – पीयूष आनन्द

महामंत्री – मंटू दुबे, राकेश सिंह

मंत्री – राजेश राम, मनीष साहू, अमरदीप साहू

उपाध्यक्ष – रवि कुमार पटवा, टिंकू महतो

मंच प्रभारी – ओम प्रकाश शर्मा, बीरू पासवान, सोनू भारद्वाज

बैठक के प्रमुख बिंदु

बैठक का संचालन ज्योति शंकर साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मदन साहू ने दिया। इस मौके पर उपस्थित श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीक, समाजसेवी उपेंद्र रजक, मदन साहू और अखिलेश राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। उन्होंने बताया कि आगामी 7 सितंबर को ग्रामीण और क्षेत्रीय स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा। राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष भी युवा दस्ता के 400 सदस्य दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान सेवा कार्य में तैनात रहेंगे।

मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि युवा दस्ता जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं के बीच सेतु की भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सभी पूजा पंडालों और मां भवानी के भक्तों की सेवा के लिए तैयार रहें।

बैठक में संदीप रजक, करण नायक, अमित मिश्र, राजीव सिंह, बंटी पासवान, डॉ. ए.के. लाल, कैलाश पारीक, रंजीत उरांव, अरविंद जैसवाल, सुनील शर्मा, आयुष कुमार, सुनील राय, उमेश, सूरज पाण्डेय आदि ने अपने विचार प्रकट किए।

Related posts

बेलतू झंडा विवाद: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी सीकरी थाना में नजरबंद

admin

सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले , अधिकारी सचेत रहे : जिप उपाध्यक्ष

admin

चास की विभिन्न समस्याओं को लेकर चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल ने की एसडीओ से मुलाक़ात

admin

Leave a Comment