झारखण्ड राँची

यूएसईपीए और एआरआई प्रतिनिधियों ने सीएमपीडीआई का किया दौरा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने मंगलवार को सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में ग्लोबल मिथेन इनिशिएटिव (जीएमआई), पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (यूएसईपीए) की सह-अध्यक्ष वोल्हा रोशचंका और एडवांस्ड रिसोर्सेज इंटरनेशनल (एआरआई), यूएसए के उपाध्यक्ष जॉन केलाफैंट से मुलाकात की।

सीएमपीडीआई और यूएसईपीए का जीएमआई के फ्रेमवर्क के तहत सहयोग का एक लंबा इतिहास है। दोनों संगठन कोयला खदानों से मिथेन उत्सर्जन को बेहतर ढंग से समझने, खदानों में सुरक्षा में सुधार और मिथेन उत्सर्जन को कम करने के सामान्य लक्ष्यों की दिशा में संयुक्त रुप से काम कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत, सीएमपीडीआई और ईपीए खुली खदानों के लिए इन्वेंट्री अनुमानों को बढ़ाने व अनुमानों की अनिश्चितता को कम करने और यूएनएफसीसीसी फ्रेमवर्क के तहत इन्वेंट्री अनुमानों के लिए मौजूदा मापों पर अधिक निर्भरता के अवसरों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Related posts

भीषण सडक हादसे में पेटरवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

admin

बोकारो : भारत की बिशेषता अनेकता मे एकता : बि के चौधरी –

admin

विशाल कुमार मेहता ने जेईई एडवांस में 4316 रैंक प्राप्त कर पेटरवार का नाम किया रौशन

admin

Leave a Comment