झारखण्ड राँची राजनीति

रंग लाया सांसद संजय सेठ का प्रयास,सिल्ली इलू बाईपास रेल लाइन को रेलवे की हरी झंडी

6 किमी बाईपास लाइन के निर्माण से 2 घंटे समय की होगी बचत: संजय सेठ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची रेल मंडल के अधीन सिल्ली इलू बाईपास रेल लाइन के निर्माण को लेकर रेल मंत्रालय ने अपनी हरी झंडी दे दी है। इस रेल लाइन के निर्माण से हावड़ा और टाटा के आवागमन में 2 घंटे समय की बचत होगी। इससे यात्रियों का भी समय बचेगा और रेलवे का संसाधन भी बच सकेगा। विदित हो कि सिल्ली इलू रेल लाइन की मांग विगत कई वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी। सांसद संजय सेठ ने इस मामले में पहल की और 6 किलोमीटर की बाईपास लाइन के निर्माण हेतू केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। इस आलोक में रेल मंडल, राँची के द्वारा भी एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।

सांसद संजय सेठ की पहल के बाद रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री ने गंभीरता दिखाई है। इसका डीपीआर तैयार हुआ और अब इसके निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई। सांसद संजय सेठ ने बताया कि इसके लिए रेल मंडल को 125 करोड रुपए के बजट की राशि आवंटित की जानी थी। ताकि इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। महज 6 किलोमीटर कि इस रेल लाइन के पूर्ण होने से यात्री और रेल दोनों ही लाभान्वित हो सकेंगे। इस मुद्दे को लेकर मैंने रेलवे की बैठकों में कई बार इसका प्रस्ताव भेजने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया था। गत वर्ष नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर मैंने उन्हें इस बाईपास लाइन के महत्व से अवगत कराया था। उनसे आग्रह किया था कि जितनी जल्दी यह कार्य पूर्ण होगा रेलवे और क्षेत्र की जनता को उतना ही लाभ मिल सकेगा। मेरे इस प्रस्ताव से रेल मंत्री भी सहमत हुए और उन्होंने इसके निर्माण को हरी झंडी दे दी है।

सांसद संजय सेठ ने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है और कहा है कि दशकों के बाद भारत को ऐसे दूरदृष्टि वाले रेल मंत्री मिले हैं, जो रेलवे के चहुमुखी विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि ऐसे ही भारतीय रेलवे के द्वारा राँची को और भी कई सौगातें दी जाएगी। सांसद ने क्षेत्र की जनता की तरफ से भी केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जाता है।

Related posts

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी ब्रिज टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

अजय राय के नेतृत्व में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ खूँटी डिवीजन की बैठक संपन्न, विद्युतकर्मियों से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा

Nitesh Verma

Leave a Comment