एनटीपीसी कोल माइनिंग राँची हेडक्वार्टर के स्वयंसिद्धा महिला क्लब की पहल
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): बेसिक साईंस परिसर राँची विश्वविद्यालय के पीजी केमिस्ट्री विभाग में बुधवार को सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीन के साथ ही इनसेनेरेटर (अपशिष्टों को सुक्षित जलाने वाली मशीन) भी लगाया गया। यह वेंडिंग मशीन और इनसेनेरेटर एनटीपीसी कोल माइनिंग राँची हेडक्वार्टर के स्वयंसिद्धा महिला क्लब के द्वारा लगाया गया। इन दोनों वेंडिंग मशीन के लगने से केमिस्ट्री विभाग में महिलाओं एवं छात्राओं के लिये अवश्यक सुविधा उपलब्ध हो गयी। स्वयंसिद्धा महिला क्लब की अध्यक्षा पद्मा रेड्डी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी मुर्ति, सीएसआर महासचिव मनसा वर्मा तथा एनटीपीसी कोल माइनिंग राँची हेडक्वार्टर के पीआरओ अमित कुमार बेहरा ने स्वयं आकर इन उपकरणों को आरयू के पीजी केमिस्ट्री विभाग में प्रदान किया।
स्वयंसिद्धा महिला क्लब की अध्यक्षा पद्मा रेड्डी ने कहा कि एनटीपीसी 16 -31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इसी क्रम में हम यह आवश्यक उपकरण केमिस्ट्री विभाग में लगा रहे हैं।
इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के हेड डॉ. ए.के. डेल्टा, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल तथा केमिस्ट्री विभाग की प्राध्यापक डॉ.स्मृति सिंह, डॉ. नीरज व अन्य उपस्थित थे। सबों ने एनटीपीसी और स्वयंसिद्धा महिला क्लब के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।