झारखण्ड राँची

राँची उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, प्रशासन ने दी चेतावनी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रांँची जिले में साइबर ठगी की एक नई घटना सामने आई है। जिले के उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर असामाजिक तत्वों द्वारा आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। इस फर्जी अकाउंट का उद्देश्य लोगों को धोखा देकर ठगी का शिकार बनाना बताया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि मंजुनाथ भजन्त्री का उक्त फेसबुक आईडी से कोई लेना-देना नहीं है और यह पूरी तरह फर्जी है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान सोशल मीडिया रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की साइबर गतिविधियाँ न केवल व्यक्तिगत और आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती हैं, बल्कि यह एक संगठित साइबर अपराध का हिस्सा भी हो सकती हैं। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज करा दी है। साथ ही, साइबर क्राइम यूनिट को जांच सौंप दी गई है जो इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।

जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें और केवल आधिकारिक सोशल मीडिया पेज व वेबसाइट के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त करें। जनहित में जारी यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई है।

Related posts

बोकारो में युवक की हत्या कर गाड़ा गया शव, फिरौती के लिए किया था अपहरण

admin

विश्व आदिवासी दिवस के नाम पर बिरसा मुंडा संग्रहालय में लगे उपकरणों एवं पेड़ पौधे की कटाई व तोड़फोड़ को लेकर रवि मुंडा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

admin

सीबीआई ने कोलियरी प्रबंधक प्रवीण मिश्र व क्लर्क गौर खानी को ₹20 हजार घूस लेते पकड़ा, ईसीएल अतिथिशालय में पूछताछ जारी

admin

Leave a Comment