झारखण्ड दुर्घटना

राँची के अभिषेक रवि की भुवनेश्वर में मौत, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया रैगिंग का आरोप

अभिषेक की मौत सीढ़ी से गिरने से हुई: कॉलेज प्रबंधन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डोरंडा के रविदास मोहल्ले के इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओड़िशा के भुवनेश्वर में मौत हो गई। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिषेक की मौत आइटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीढ़ी से गिरने हुई है। लेकिन छात्र के घरवालों ने रैगिंग की शिकायत के कारण घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

वहीं घर वालों का कहना है कि अभिषेक रवि जहाँ से गिरा है, वहाँ की सीढ़ी के स्टील के रॉड को देखने से साफ पता चलता है कि उस रॉड को काटा गया है। उसके सीढ़ी से गिरने से मौत को साधारण मामला बताकर रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है। अभिषेक के पिता अनूप चंद राम शिक्षक हैं।

Related posts

साई सेवा केन्द्र, स्वांग के डा. सजल राज चिकित्सा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए

admin

ज़मीन अधिग्रहण का मामला उलझा तो लोगो ने खुद आगे आकर दी ज़मीन।

admin

सीयूजे में “संघ बजट 2024 और व्यक्तिगत कर योजना” पर संगोष्ठी का आयोजन

admin

Leave a Comment