झारखण्ड दुर्घटना

राँची के अभिषेक रवि की भुवनेश्वर में मौत, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया रैगिंग का आरोप

अभिषेक की मौत सीढ़ी से गिरने से हुई: कॉलेज प्रबंधन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डोरंडा के रविदास मोहल्ले के इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओड़िशा के भुवनेश्वर में मौत हो गई। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिषेक की मौत आइटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीढ़ी से गिरने हुई है। लेकिन छात्र के घरवालों ने रैगिंग की शिकायत के कारण घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

वहीं घर वालों का कहना है कि अभिषेक रवि जहाँ से गिरा है, वहाँ की सीढ़ी के स्टील के रॉड को देखने से साफ पता चलता है कि उस रॉड को काटा गया है। उसके सीढ़ी से गिरने से मौत को साधारण मामला बताकर रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है। अभिषेक के पिता अनूप चंद राम शिक्षक हैं।

Related posts

डॉ. करमा उराँव को याद कर भावुक हुआ राँची विश्‍वविद्यालय परिवार

admin

विभागीय अनियमितता के कारण आदिवासी कल्याण की कई योजनाओ का निर्माण कार्य अधर में लटका

admin

संजय सेठ ने किया सांसद मद से यादव भवन का उद्घाटन

admin

Leave a Comment