झारखण्ड धार्मिक राँची

राँची के प्रत्येक समाज हेतू बहुउपयोगी होगा मन्दिर परिसर का वातानुकूलित ऑडिटोरियम: चंपत राय

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर मंडल राँची महानगर के द्वारा श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड के प्रांगण में स्व तिलक राज अजमानी की स्मृति में वाताअनुकूलित सभागार एवं हॉल का शिलान्यास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत महामंदेश्वर सूर्य नारायण त्यागी से भी वह मंदिर प्रांगण में मिले। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्व तिलक राज अजमानी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया साथ ही रिमोट द्वारा शीलापट्ट का अनावरण कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर चंपत राय ने कहा कि वर्षों की तपस्या के पश्चात लाखों कारसेवको के बलिदान के बाद आज के युग के लोगों का सौभाग्य है कि उन्होंने राम मंदिर को बनते हुए देखा और उनका अनावरण किया। साथ ही आने वाले वर्षों में राम मंदिर के ऊपर ताले में राम दरबार के साथ छह अन्य मंदिरों का निर्माण किया जाएगा और प्रत्येक रामनवमी को अयोध्या में विराजमान श्री रामलला की मूर्ति पर भगवान भास्कर के द्वारा अपने किरणों से राजतिलक होगा।

वही चंपत राय ने कहा कि दो मंदिरों में शिलान्यास का अवसर मिला और मुझे लगता है आगामी समय में यह हॉल राँची के लिए बहुउपयोगी होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री महावीर मंडल राँची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने सभी अतिथियों का एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि राँची के प्रमुख स्थान पर इस वताअनुकूलित सभागार एवं हॉल बनाने का अवसर हमें मिल रहा है।

कुणाल अजमानी ने कहा कि हॉल के निर्माण के पश्चात यह हॉल धार्मिक, सामाजिक संगठन के बैठक एवं कार्यक्रमों के लिए उपयोग में आएगा और शादी विवाह के कार्य में भी उपयोग में लिया जा सकता है और जरूरतमंदों को यह निःशुल्क भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसका शिलान्यास चंपत राय के द्वारा किया जा रहा यह भी सौभाग्य की बात है।

इस कार्यक्रम में मंच का संचालन रोहित शारदा एवं मुकेश काबरा ने किया धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र वर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा के ग्रंथी विक्रमजीत सिंह, विधायक सी पी सिंह, झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, मारवाड़ी समाज के पवन पोद्दार, श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष अशोक पुरोहित, श्री महावीर मंडल राँची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, श्री महावीर मंडल राँची महानगर के संरक्षक अजय बथवाल, विहिप के प्रांत विशेष सह संपर्क प्रमुख प्रिंस अजमानी, महासचिव मुनचुन राय, श्यामानंद पांडेय, नवजोत अलंग, बादल सिंह, रोहित पांडेय, राहुल सिन्हा, रवि प्रकाश टुन्ना, देवेश अजमानी, शंभू प्रसाद, महेश सोनी, ललित चौधरी, अमित चौधरी, अमरनाथ सरकार, कृष्णा मिश्र आदि उपस्थित थे।

Related posts

Jharkhand Election 2024: सोनाहातू के विभिन्न पंचायतों में पदयात्रा का हुआ आयोजन

admin

आदिवासी अपनी परंपरा के प्रति हो रहे हैं जागरुक: फूलचंद तिर्की

admin

ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक अंबा ने किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment