झारखण्ड राँची

राँची गौशाला न्यास का गोपाष्टमी महोत्सव 20 नवंबर को, अनुराधा पौडवाल व कविता पौडवाल बहाएँगी भजनों की गंगा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची गौशाला न्यास का गोपाष्टमी महोत्सव 20 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसका निर्णय राँची गौशाला न्यास की बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राँची गौशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने की साथ ही ट्रस्ट के चेयरमैन रतन लाल जालान भी उपस्थित थे।

यह जानकरी देते हुए राँची गौशाला न्यास के सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने बताया कि 20 नवम्बर को ” एक शाम गौशाला के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाला व कविता पौडवाला की प्रस्तुति होगी। वृंदावन से नृत्य नाटिका की विशेष टीम आएगी। इसके अतिरिक्त गौशाला परिसर में दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में तुलादान, गणेश पूजन व शहर के विभिन्न स्थानों पर गौ – पूजन, शोभायात्रा, झूला – मेला सहित विभिन्‍न कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।

इस बैठक में राँची गौशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार, रतन लाल जालान, प्रदीप राजगढ़िया, पवन बजाज, प्रेम मित्तल, सुरेश जैन, दीपक पोद्दार, आनन्द पसारी, दीपक बंका, आर के चौधरी, ओपी लाल, प्रकाश काबरा, मनीष लोधा उपस्थित थे।

Related posts

धनबाद जिला के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में होगा रोजगार मेला का आयोजन

Nitesh Verma

साइबर अपराधी ने सीबीआई अधिकारी बन डॉक्टर से ठगे ₹30 लाख

Nitesh Verma

नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, बुलेट को देगी टक्कर

Nitesh Verma

Leave a Comment