अपराध झारखण्ड राँची

राँची : जमीन विवाद में की गई थी सुभाष मुंडा की हत्या

नितीश_मिश्र

राँची (ख़बर आजतक): पुलिस ने माकपा नेता सह जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुभाष मुंडा की हत्या जमीन विवाद में की गई है। नगड़ी इलाके के ही एक जमीन कारोबारी ने सुपारी देकर सुभाष मुंडा को रास्ते से हटाया है। प्रभात खबर अखबार में छपी खबर के मुताबिक गुटुवा निवासी जमीन कारोबारी छोटू खलखो को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा उसके चालक और बॉडीगार्ड से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि करोड़ों की जमीन को लेकर छोटू खलखो का सुभाष मुंडा के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस को आशंका है कि छोटू खलखो ने ही सुभाष मुंडा को गोली मरवाई है। पुलिस की टीम ने शूटर समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से तीन अपराधियों को पुलिस ने इटकी से पकड़ा है, जबकि एक को राँची के बाहर से। अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और बाइक भी बरामद कर ली है।

Related posts

छत्तरपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में किया हड़ताल, कार्यपालक अधिकारी के आश्वासन के बाद वापस लौटे।

Nitesh Verma

भारत गौरव ट्रेन दे रहा मात्र इतने कम पैसे मे ज्योतिर्लिंग का भ्रमण करने का मौका..ऐसे करें बुकिंग..

Nitesh Verma

पेटरवार चेक पोस्ट में वाहन जांच अभियान कर दिया गया तेज

Nitesh Verma

Leave a Comment