झारखण्ड राँची राजनीति

राँची डाक मंडल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची डाक मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदय भान सिंह द्वारा एक विशेष मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राँची मंडल के सभी वरिष्ठ प्रधान डाकपाल, प्रधान डाकपाल, उप डाकपाल और शाखा डाकपालों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बिरसा मुण्डा बहुउद्देशीय सभागार, जिला स्कूल परिसर में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राँची एसडीएम उत्कर्ष कुमार और झारखण्ड के डाक सेवा निदेशक पंकज कुमार मिश्रा उपस्थित थे। उदय भान सिंह ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण से किया।

इस अवसर पर उत्कर्ष कुमार ने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक का मत हमारे लोकतंत्र की मजबूती का आधार है और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

वहीं पंकज कुमार मिश्रा ने मतदाता पहचान पत्र की समय पर डिलीवरी के महत्व पर जोर दिया और सभी डाकपालों को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत डाक मतदाता पहचान पत्रों की सुरक्षित और समय पर वितरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो मतदान प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है।

इस कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जो कि राँची के केंद्रीय उप मंडल के सहायक अधीक्षक अजय कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 450 डाकपालों ने भाग लिया। साथ ही, राँची मंडल के सभी डाक निरीक्षक, मंडलीय कार्यालय के सहायक और ME संदीप महतो भी इस महत्वपूर्ण मतदान जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम ने डाक विभाग के कर्मियों को न केवल मतदान के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें उनके दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए भी प्रेरित किया।

Related posts

एसडीओ – सिटी डीएसपी ने होटल वेस्टर्न का लिया जायजा, एफआइआर दर्ज

admin

असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं एवं सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना, इसरो के वैज्ञानिक से सीखने की आवश्यकता: कुलपति

admin

शशि थरूर द्वारा रचित ‘अंबेडकर: एक जीवन’ पुस्तक के लोकार्पण में शामिल हुई महुआ माजी

admin

Leave a Comment