राँची

राँची: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर दलित पिछड़े समाज के मसीहा : फूलचंद तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि में केंद्रीय सरना समिति ने मंगलवार को डोरंडा स्थित अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौक़े पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फुलचंद तिर्की ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर दलित पिछड़े समाज के मसीहा थे। उन्होंने दलित पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने के लिए ज़ोर दिया। उन्हें भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है वे छुआ‐छूत, दहेज प्रथा जैसे कुप्रथा को समाप्त करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने संगठित रहो शिक्षित बनो संघर्षरत रहो जैसे विचारों पर ज़ोर दिया।

वहीं फूलचंद तिर्की ने कहा कि दुर्भाग्य है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उपेक्षा किया जा रहा है उन्हें जो मान सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिल पा रहा है, ऐसे महापुरुष बार बार जन्म नहीं लेते हैं।

इस मौक़े पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, सहाय तिर्की, प्रमोद एक्का, विनय उराँव, संजय तिर्की आदि उपस्थित थे।

Related posts

डोरंडा कॉलेज के विभिन्न मामलों को लेकर एन.एस.यू.आई ने आरयू कुलपति का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

admin

टैक्स स्लैब में अहम बदलाव से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत : कुणाल अजमानी

admin

सरला बिरला विश्वविद्यालय का 6वाँ स्थापना दिवस 23 को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

admin

Leave a Comment