झारखण्ड राँची

राँची : मानव अधिकार मिशन ने 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

राँची (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को मानव अधिकार मिशन झारखण्ड द्वारा प्रदेश कार्यालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे मिशन के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष पी. के. लाला ने संपन्न कराया। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा. पम्पा सेन विश्वास, प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिनी राम, मनोज कुमार, डा. ए. के. सिन्हा, सुरेन्द्र गुप्ता, राँची जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, संजय प्रसाद, नमित कुमार, विनोद कुमार एवं प्र रोज उराँव समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सभी ने देश की स्वतंत्रता की महत्ता और मानव अधिकारों की रक्षा में अपने कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पी. के. लाला ने कहा कि स्वतंत्रता तभी सार्थक है जब समाज का अंतिम व्यक्ति भी न्याय और अधिकार प्राप्त कर सके। उपस्थित सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे मानव अधिकारों से वंचित हर व्यक्ति की आवाज़ बनकर न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।

Related posts

जेएसएलपीएस कर्मियों को दिया लोकोस एप का प्रशिक्षण

admin

बोकारो : अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान लगी आग, दुकान जलकर राख

admin

47 लाख की लागत से केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

admin

Leave a Comment