झारखण्ड राँची राजनीति

राँची में अपराध नियंत्रण को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने उठाए गंभीर सवाल

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : राजधानी राँची के कटहल मोड़ पर एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में हुई गोलीबारी के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्य की शासन व्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों का तांडव बेरोक-टोक जारी है और पूरा सिस्टम मूकदर्शक बना हुआ है। राधेश्याम साहू पर हमला राजधानी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

संजय सेठ ने कहा कि रांची में हर वर्ग अपराधियों के निशाने पर है और प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी होगी।

उन्होंने पूरे राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए योगी मॉडल लागू करने की वकालत की, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और राजधानी को अपराधियों की गिरफ्त से बचाया जा सके।

Related posts

बोकारो को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए नया रोडमैप

admin

नगर निकाय कर्मियों की मांगें पूरी कर उनकी सुध ले सरकार, कर्मियों की मांगें जायज़: अरविंद

admin

उपायुक्त ने सुनी मुआवजा की राशि नहीं मिलने, जमीन की एडवांस रकम वापस नहीं करने सहित अन्य शिकायतें

admin

Leave a Comment