झारखण्ड मनोरंजन राँची

राँची में जेसीआई एक्सपो उत्सव का भव्य आगाज़, 400 से अधिक स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : मोराबादी मैदान में जेसीआई राँची के एक्सपो उत्सव का उद्घाटन मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया। 16 से 22 सितम्बर तक चलने वाले इस उत्सव में 9 हैंगरों में 400 से अधिक स्टॉल देश-विदेश से लगे हैं। एक्सपो चीफ सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष लोकल स्टॉल्स और स्टार्टअप जोन को विशेष बढ़ावा दिया गया है।

पिंक हैंगर, अर्बन जोन, ऑटो जोन, फूड कोर्ट और पारंपरिक हाट-बाजार जैसी सजावट आकर्षण का केंद्र बनी है।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह झारखंड की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। सचिव सन्नी केडिया ने अतिथियों का आभार जताया। उत्सव में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे, कल ट्रेजर हंट और डॉग शो आयोजित किए जाएंगे।

Related posts

सीयूजे में एसटीपीआई की नेक्स्ट जनरेशन इन्क्यूबेशन स्कीम पर जागरूकता सत्र का आयोजन

admin

गूँज महोत्सव का दूसरे दिन, बोले सुदेश ‐ “कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता”

admin

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

admin

Leave a Comment