झारखण्ड दुर्घटना राँची

राँची में सडक हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

संजय तिवारी, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड के तिलैया घाटी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना की है. मृतक की पहचान खपिया गांव का रहने वाला पवन शर्मा और पंकज शर्मा के रूप में हुई है, जबकि बहन रेखा कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उनकी मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी जान चली गयी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.


जानकारी के अनुसार मृतक पवन, पंकज अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर नवाडीह से खपिया की ओर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. जबकि घायल युवती रेखा कुमारी को सीएचसी बुढ़मू में इलाज के भर्ती कराया.


प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है, लेकिन स्थिति नाजुक है. घायल युवती के सिर और पैर में गहरी चोट लगी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, वाहन चालक घटना के बाद ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस की छानबीन जारी है.

Related posts

सीसीएल में मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस, सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने गाँधीनगर में किया झंडोत्तोलन

admin

जीजीएसएएसटीसी बोकारो के 16 छात्राओं को गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत दी गई छात्रवृति

admin

गोमिया में चोरो का आतंक : इन्टर कॉलेज का अलमिरा तोड़कर 60 हजार की चोरी

admin

Leave a Comment