झारखण्ड दुर्घटना राँची

राँची में सडक हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

संजय तिवारी, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड के तिलैया घाटी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना की है. मृतक की पहचान खपिया गांव का रहने वाला पवन शर्मा और पंकज शर्मा के रूप में हुई है, जबकि बहन रेखा कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उनकी मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी जान चली गयी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.


जानकारी के अनुसार मृतक पवन, पंकज अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर नवाडीह से खपिया की ओर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. जबकि घायल युवती रेखा कुमारी को सीएचसी बुढ़मू में इलाज के भर्ती कराया.


प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है, लेकिन स्थिति नाजुक है. घायल युवती के सिर और पैर में गहरी चोट लगी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, वाहन चालक घटना के बाद ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस की छानबीन जारी है.

Related posts

सौहार्दता हीं आज के समाज में सबसे महत्वपूर्ण है: किरण यादव

admin

कैश सीजर मामले में वीडियोग्राफी का प्रावधान: गट्टानी

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने ग्रामीण RYLA 2024 का सफल आयोजन किया

admin

Leave a Comment