रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची(खबर_आजतक): श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर के द्वारा शनिवार को महाशिवरात्रि की झाँकी को भव्य और विशाल रुप देने को लेकर पहाड़ी मंदिर प्रांगण में अतिमहत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें पुराने समिति को भंग करते हुए सर्वम्मति से नए कमिटी का गठन किया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार मुख्य अतिथि के रुप में सुदेश महतो, मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय, मुख्य संयोजक जितेन्द्र सिंह, संरक्षक विनय सरावगी, आशा लकड़ा, नवनीत सिंह, सुमित सिंह, अजय नाथ शाहदेव, आईएएस एन एन पाण्डेय, राकेश सिन्हा, विनोद कुमार, आजसू नेता भरत काशी साहू, शिव गुप्ता, राजन वर्मा, विश्वनाथ मंदिर अध्यक्ष एवं बारात स्वागतकर्ता शैलेश्वर दयाल सिंह।
अध्यक्ष राजेश साहू ।
वरीय उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, उर्मिला चौधरी, अर्चना मिर्धा, बेबी गाड़ी, अरुण वर्मा, पूनम जयसवाल, देवाशीष राय ।
प्रवक्ता बादल सिंह।
उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, मनु चौधरी, आकांक्षा वर्मा, सुभाषित चटर्जी, स्वपना चटर्जी, मीरा सिंह, मीरा गुप्ता , सौरभ सरावगी, नीतू बजाज, अनिकेत राज ।
कोषाध्यक्ष: दीपक नंदा ।
सचिव: राजकुमार तलेजा
बारात प्रभारी- संजय कुमार , मेहुल प्रसाद , गगन कुमार
कलाकार प्रभारी: राम सिंह, राजू वर्षी।
संयुक्त सचिव: श्वेता सिंह, सौरव लाल, संजना शर्मा, चार्ली ।
सोशल मीडिया प्रभारी: अंशु तिवारी , राहुल सोनी
कार्यकारिणी सदस्य: आकांक्षा सिन्हा, श्रीकांत गुप्ता, रजनी गुप्ता, सुधांशु सिंह, कुमकुम गुप्ता शामिल थे।