झारखण्ड राँची

राँची रेलमंडल – डीआरयूसीसी की बैठक संपन्न, नवजोत अलंग ने व्यापार जगत की माँगों पर की चर्चा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची रेलमंडल के डीआरयूसीसी की बैठक शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि नवजोत अलंग ने शामिल होकर व्यापार जगत की माँगों पर प्रमुखता से चर्चा की और यात्री सुविधा से जुड़े कई सुझाव भी दिए। इस दौरान सुझावों में मुख्यतः राँची बनारस एक्सप्रेस का विस्तार लखनऊ तक करने राँची से योगनगरी ऋषिकेश के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरु करने, राँची कामाख्या को सप्ताह में दो दिन करने, राँची चोपन एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक करने, सप्ताह में एक दिन झारखण्ड स्वर्णजयंती का परिचालन बरकाकाना, हजारीबाग शहर, कोडरमा होकर करना शामिल है।

इस दौरान नवजोत अलंग ने राँची और हटिया से परिचालित होने वाली ट्रेनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसी प्रकार राँची कामाख्यां ट्रेन के पुराने बेडरोल को नए में परिवर्तित करने के साथ ही उन्होंने राँची स्टेशन के लोहरदगा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पंखे लगाने, अनंतपुर की ओर अधिष्ठापित स्वचालित सीढ़ी को जल्द शुरु करने की बात कही।

Related posts

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

सूर्या हांसदा केस: आयोग सख्त, 4 हफ़्ते में रिपोर्ट तलब

admin

9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिंफर के फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन*

admin

Leave a Comment