झारखण्ड राँची शिक्षा

राँची विश्वविद्यालय का 36वाँ दीक्षांत समारोह 2 मई को,
राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

36वें दीक्षांत समारोह में 29,249 छात्रों को दी जाएगी डिग्री : कुलपति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची विश्‍वविद्यालय के द्वारा 2 मई को आयोजित होने वाले 36वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो.डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने राँची विश्‍वविद्यालय के कुलप‍ति सभागार में शनिवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस वार्ता में उन्‍होंने पत्रकारों से इस दीक्षांत समारोह को सफल और भव्‍य बनाने की अपील की। इस वार्ता में कुलपति ने पत्रकारों को बताया कि राँची विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में होने वाले 36वें दीक्षांत समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है और 29, 249 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इस दीक्षांत समारोह में हमारे महामहिम राज्‍यपाल सह कुलाधिपति मुख्‍य अतिथि होंगे। कुलपति ने सारे पत्रकारों को आश्वस्त किया कि दीक्षांत समारोह में उन्‍हें कवरेज एवं प्रसारण के लिए विश्‍वविद्यालय द्वारा हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। गेट पास के साथ छात्रों को विश्‍वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही आना है।

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों को गेट पास दिया जा रहा है। उसमें उनका सीट नंबर एवं अन्‍य जानकारियाँ हैं। इस समारोह में छात्रों को विश्‍वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही आना है। छात्रों के लिए ड्रेस कोड सफेद धोती कुर्ता या सफेद कुर्ता पायामा है। वहीं छात्राओं के लिए ड्रेस कोड में सफेद सलवार सूट और लाल दुपट्टा या लाल पाढ़ वाली सफेद साड़ी तथा लाल ब्‍लाउज है। किसी भी व्‍यक्ति का काले वस्‍त्र में समारोह में प्रवेश बिल्‍कुल वर्जित है। ऑनलाइन भी देख सकेंगे दीक्षांत समारोह।

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन छात्रों के माता पिता दीक्षांत किसी कारण से दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाएँगे वो विश्‍वविद्यालय द्वारा प्राप्‍त लिंक से मोबाइल या कंप्‍यूटर में दीक्षांत समारोह को लाइव भी देख सकते हैं। कुलपति ने पत्रकारों से कहा कि यह सिर्फ राँची विश्‍वविद्यालय का ही दीक्षांत समारोह नहीं बल्कि आप सबों का भी समारोह है। इसे हम सबों को मिलकर सफल बनाना है।

इस दौरान कुलपति के अलावा कुलसचिव डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, एफए डॉ. देवाशीष गोस्‍वामी, सीसीडीसी डॉ. पी.के. झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, एफ.ओ. डॉ. कुमार आदित्‍यनाथ शाहदेव, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ. सुदेश साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

झापा ने नगड़ी प्रखंड के विभिन्न गाँव में चलाया जनसंपर्क अभियान, दी करमा की बधाई

admin

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 24 आवेदकों को मिली स्वीकृति

admin

अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर परिसर चलो अभियान का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment