नितीश मिश्रा, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने एक ऐतिहासिक पहल की है। राँची स्थित राजेन्द्र नगर डिस्पेंसरी को अब पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। इसका शुभारंभ सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन और शिलापट्ट अनावरण के साथ किया।

इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने इसे कोयला क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से कार्यस्थल पर लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलेगा और महिलाएं नेतृत्व की मुख्यधारा में शामिल होंगी।
डिस्पेंसरी में डॉ. नेहा अग्रवाल के नेतृत्व में महिला डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगी कार्यरत हैं। डॉ. पायल मिश्रा और अराधना बिरूआ उनके प्रमुख सहयोगी हैं।
वर्तमान में डिस्पेंसरी में उपलब्ध सुविधाएं:
- ओपीडी सेवा
- ओपीडी फार्मेसी
- ड्रेसिंग रूम
इस अवसर पर CMS डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. भरत सिंह, डॉ. दीपाली, डॉ. रत्नेश सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश रंजन, प्रिति तिग्गा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
यह पहल न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय है, बल्कि यह कोयला उद्योग में एक नई मिसाल भी पेश करती है।