पश्चिम बंगाल और झारखंड की सांस्कृतिक वाहक बनेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: संजय सेठ
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राँची से हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ रविवार को राँची स्टेशन से हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। राँची रेलवे स्टेशन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और पश्चिम बंगाल के सांस्कृतिक आदान-प्रदान का वाहक बनेगी। इसके साथ ही दोनों राज्यों के संबंध और भी मधुर होंगे। इसके परिचालन से आर्थिक समृद्धि में भी इजाफा होगा।
सांसद ने कहा कि दशकों बाद देश में ऐसी सरकार आई है, जो कहती है आप सपने देखो, हम उसे पूरा करेंगे। यह सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। मैने अपने संसदीय काल में जो जो स्वप्न देखा है, उसे मूर्त रुप लेते हुए देख रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं यह सोचता था कि राँची राजधानी है तो इसका स्टेशन भी राजधानी जैसा दिखे। और यह अब पूर्ण हो रहा है। आजादी के इस अमृत काल में हमारे सपने पूरे हो रहे हैं। अभी रांची में 490 करोड़, हटिया में 388 करोड़, पिस्का में 48 करोड़ और मुरी में 35 करोड़ की परियोजनाओं पर रेलवे के द्वारा काम किया जा रहा है। मेरा एक सपना था कि पिस्का का विकास दिल्ली के आनंद विहार के तर्ज पर हो और वह काम भी आरंभ हो गया।
सांसद ने कहा कि मुझे खुशी है कि राँची और हटिया से अभी 76 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इनमें कई साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं। कई ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलती हैं। उनके फेरे बढ़ सकें, इस दिशा में मेरा प्रयास चल रहा है। इसके अतिरिक्त रांची से दक्षिण भारत को जोड़ने के एक अंत्योदय एक्सप्रेस का भी संचालन हो, इसके लिए मैंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है। इससे रोजगार, शिक्षा, उपचार और अन्य कार्यों से दक्षिण भारत जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी।
संजय सेठ ने कहा कि राँची से बनारस और हटिया से पूरी के लिए वंदे भारत का संचालन हो, इसके लिए भी मैने रेलमंत्री से आग्रह किया है। बहुत जल्द इसके भी सार्थक परिणाम सामने आएँगे, यह विश्वास है क्योंकि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है।