खेल झारखण्ड राँची विश्व

रांची: एमएस धोनी बोले – “कमियों को दूर कर नए सीज़न में करेंगे दमदार वापसी”

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए पिछला आईपीएल सीज़न निराशाजनक रहा। टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई और अंक तालिका में सबसे नीचे रही। अब टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने खराब प्रदर्शन पर खुलकर अपनी राय रखी और आने वाले सीज़न की तैयारियों पर भी बात की।

एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा, “हमारी टीम में कुछ कमियाँ थीं जिन्हें हमें दूर करना है। दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में हम इन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि अब टीम का बल्लेबाजी क्रम पहले से मजबूत है और ऋतुराज गायकवाड़ के आने से टीम और बेहतर होगी।

अपनी फिटनेस और रिटायरमेंट को लेकर मज़ाकिया लहजे में धोनी ने कहा, “मुझे अभी-अभी एक टिक मार्क मिला है कि मैं अगले 5 साल तक क्रिकेट खेल सकता हूँ। लेकिन यह सिर्फ मेरी आँखों की रोशनी के लिए है, मेरे शरीर को भी इसकी अनुमति चाहिए। मैं सिर्फ आँखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता।”

धोनी के इस बयान से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। माना जा रहा है कि माही अभी भी आईपीएल के मैदान पर नजर आते रहेंगे।

Related posts

राँची: नॉन आरसीसी भवनों का लेबर सेस ₹14 से घटाकर ₹5 किया जाए : अविराज अग्रवाल

admin

रोटरी के जोनल चेयरमैन की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

admin

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है आवेदन : के. रवि कुमार

admin

Leave a Comment