झारखण्ड राँची

रांची: कृष्ण जन्माष्टमी पर “कान्हा मटकी फोड़” प्रतियोगिता की तैयारी बैठक सम्पन्न

राँची (ख़बर आजतक) : रांची के रातू रोड इंद्रपुरी स्थित बिरला मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पिछले दो वर्षों से भव्य रूप से आयोजित की जा रही “कान्हा मटकी फोड़” प्रतियोगिता को लेकर समिति की तैयारी बैठक रविवार को सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने की, जबकि महामंत्री प्रेम प्रतीक केशरी भी मौजूद रहे। बैठक में प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु कार्यकारिणी समिति, व्यवस्थापन समिति, प्रशासनिक व्यवस्था, प्रचार-प्रसार समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और प्रतियोगिता की रूपरेखा तय की गई।

इस अवसर पर सोनू गुप्ता, शैलेंद्र तिवारी, विपुल मिश्रा, बबलू महतो, आर्यन मेहता, रोहित यादव, कमलेश महतो, शुभम विश्वकर्मा, राहुल चौधरी, लखन कुमार, अमन ठाकुर, मनजीत वर्मा, विशाल वर्मा, शांतु साहू, निखिल गुप्ता, आकाश विश्वकर्मा, आनंद यादव, बबलू, रवि, कृष्ण कुमार, सुधीर यादव समेत समिति के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समिति ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता और भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में टीमें भाग लेंगी। आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।

Related posts

राँची नगर निगम की स्वास्थ्य व जलापूर्ति शाखा की बैठक संपन्न, बोली महापौर गर्मी के मौसम में जलसंकट से निपटने हेतू एक करोड़ की राशि उपलब्ध

admin

राज्यपाल से मिले विधानसभाध्यक्ष, विधानसभा के स्थापना दिवस हेतू किया आमंत्रित

admin

6 जनवरी से शुरू हो रहे स्वदेशी मेला का जायजा लेने पहुंचे मंच के जिला संयोजक

admin

Leave a Comment