रांची (ख़बर आजतक): चौथी साउथ एशियन (SAAF) एथलेटिक्स चैंपियनशिप 24 से 26 अक्टूबर तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित होगी। खेल निदेशालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने बताया कि

भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और श्रीलंका सहित छह देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है तथा सुरक्षा व मीडिया की विशेष व्यवस्था की गई है। जमुआर ने कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव का अवसर है और इसका उद्देश्य खेल भावना व अंतरराष्ट्रीय मित्रता को बढ़ावा देना है।