
रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड राज्य कबड्डी संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय झारखंड कबड्डी लीग का शुभारंभ शनिवार को मोराबादी मंदिर मैदान में हुआ। इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उनके साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार साडिल, तथा समाजसेवी रमेश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने किया। खिलाड़ियों का परिचय और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष तपन रावत एवं महासचिव संजय कुमार झा ने किया।

इस अवसर पर डॉ. देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, कुणाल अजमानी, बबलू मुंडा, डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर मुकुंद मेहता, प्रोफेसर अरुण सिंह, अजय झा, गोविंद झा, अविनाश देव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में एम.पी. सिंह, रमेश कुमार, मनोज कुमार शर्मा, शिव सागर, रोहित कुमार, कुणाल कुमार, प्रदीप तिर्की, उमेश दास, सुनील कच्छप सहित कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उद्घाटन मैच में तिलका मांझी वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेख भिखारी टीम को 19 अंकों से हराया। मुकाबले में तिलका मांझी वॉरियर्स ने कुल 62 अंक, जबकि शेख भिखारी टीम ने 43 अंक अर्जित किए।
कबड्डी प्रेमियों में इस लीग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।