झारखण्ड राँची

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री राणी सती मंदिर का मंगसीर बदी नवमी महोत्सव

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड, रांची के प्रांगण में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव 2082 बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।

दिनांक 10 नवंबर (सोमवार) को न्यासी रतन जालान सहपत्नी द्वारा जल संचय, गणेश पूजन, ध्वज पूजन एवं हवन के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। 11 नवंबर (मंगलवार) को सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से दादी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

12 नवंबर (बुधवार) को मंगला पाठ, सुंदरकांड, चुनरी उत्सव, भजन-कीर्तन और अष्टमी जागरण आयोजित होगा, वहीं 13 नवंबर (गुरुवार) को प्रातः 5 बजे से मंगल आरती, भव्य श्रृंगार, पूजा-अर्चना एवं छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।

महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा श्री रामअवतार नारसरिया की अध्यक्षता में होगी, जबकि मंत्री मनोज जालान एवं संयोजक विमल झुंझुनवाला ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की पूर्ण तैयारी कर ली गई है।

Related posts

निरसा : जाली कूपन बनाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

admin

झारखंड जदयू ने किया कमिटी का विस्तार, प्रदेश पदाधिकारियों की प्रथम सूची जारी।

admin

डीएवी सेक्टर-6 में अंत: विद्यालयी ” जीवन कौशल” पर आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment