Uncategorized

रांची में नशे का धंधा चलाने वाला पूरा परिवार गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर बरामद

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : राजधानी में युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाली सेजल उर्फ साहिस्ता प्रवीण को रांची पुलिस ने उसके पूरे परिवार सहित गिरफ्तार किया है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने सेजल को न्यू मार्केट चौक टेंपो स्टैंड से और परिवार के अन्य सदस्यों को रातू व बरियातू से पकड़ा।

पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 28 लाख रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर और 2.76 लाख रुपये नकद बरामद किया है। सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि सेजल बिहार के सासाराम निवासी बबन साह उर्फ मौसा जी और उसके बेटे सूरज कुमार से ब्राउन शुगर मंगवाकर रांची के सुखदेवनगर, मोराबादी, कोतवाली व हिंदपीढ़ी क्षेत्रों में सप्लाई करती थी।

गिरफ्तार साहिस्ता, उसके पिता मोहम्मद सरवर, बहन सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान और बहनोई मोहम्मद राजू का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Related posts

श्री श्याम मण्डल के 21 सदस्यीय दल कोलकत्ता रवाना, 53वें वार्षिक महोत्सव में लेंगे हिस्सा

admin

बोकारो में जन्माष्टमी पूजा की तैयारी शुरू, शिवशंकर सिंह को श्रद्धांजलि के साथ बनी नई पूजा समिति

admin

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का रुझान व जागरूकता देखा गया

admin

Leave a Comment