Uncategorized

रांची में नशे का धंधा चलाने वाला पूरा परिवार गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर बरामद

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : राजधानी में युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाली सेजल उर्फ साहिस्ता प्रवीण को रांची पुलिस ने उसके पूरे परिवार सहित गिरफ्तार किया है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने सेजल को न्यू मार्केट चौक टेंपो स्टैंड से और परिवार के अन्य सदस्यों को रातू व बरियातू से पकड़ा।

पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 28 लाख रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर और 2.76 लाख रुपये नकद बरामद किया है। सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि सेजल बिहार के सासाराम निवासी बबन साह उर्फ मौसा जी और उसके बेटे सूरज कुमार से ब्राउन शुगर मंगवाकर रांची के सुखदेवनगर, मोराबादी, कोतवाली व हिंदपीढ़ी क्षेत्रों में सप्लाई करती थी।

गिरफ्तार साहिस्ता, उसके पिता मोहम्मद सरवर, बहन सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान और बहनोई मोहम्मद राजू का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Related posts

मंइया सम्मान योजना को रद्द कराने न्यायालय गई भाजपा की पीआईएल गैंग को मिला करारा तमाचा : कल्पना सोरेन

admin

राँची पहुँचे फिडे टेक्नीकल कमीशन एवं काॅमनवेल्थ चेस एसोशियसन के चेयरमैन भरत सिंह चौहान

admin

आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रखंडवार महिला प्रभारियों की हुई नियुक्ति

admin

Leave a Comment