झारखण्ड राँची

रांची में शैक्षणिक, औद्योगिक व सामाजिक संस्थानों ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : रांची में 77वां गणतंत्र दिवस शैक्षणिक संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों और सामाजिक संगठनों द्वारा देशभक्ति, उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।

सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत की मजबूती का आधार उसका लोकतंत्र और गणतंत्र है। विवि के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने कर्तव्यों के सतत निर्वहन पर जोर दिया, जबकि कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व सामाजिक उपलब्धियों की जानकारी दी।


सरला बिरला पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा रहा। डॉ. प्रदीप वर्मा ने विद्यार्थियों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। परेड, देशभक्ति गीत, नृत्य और शैक्षणिक प्रस्तुतियों ने समारोह को भव्य बनाया। विद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने इसे संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।


औद्योगिक संस्थानों में भी समारोह आयोजित हुए। सेल रांची की सभी इकाइयों ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस मनाया। इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक आर. रामकृष्ण ने ध्वजारोहण किया।

मेकॉन लिमिटेड में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सीएमपीडीआई मुख्यालय में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक चौधरी शिवराज सिंह ने ध्वजारोहण कर संस्थान की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।


शैक्षणिक संस्थानों में नीरजा सहाय डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों में मार्च-पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण हुए।

वहीं फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चैम्बर भवन में अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने झंडोत्तोलन कर व्यापार-जगत से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में योगदान देने का आह्वान किया।
कुल मिलाकर, रांची में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय एकता, संविधान के प्रति आस्था और विकास के संकल्प के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया।

Related posts

28 अगस्त की सुबह गोमिया के करमटिया में हुए युवक की हत्या का खुलासा…

admin

मकर संक्रांति पर सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवकों ने किया तुलादान

admin

‘तरंग’ के दूसरे दिन डीपीएस बोकारो में उतरी विभिन्न राज्यों की पारंपरिक व सांस्कृतिक छटा

admin

Leave a Comment