नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CET) द्वारा रांची स्थित इस्पात एग्जीक्यूटिव हॉस्टल में “ऑपरेशनल एक्सीलेंस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल” विषय पर एक दिवसीय तकनीकी वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप का उद्देश्य एआई-एमएल के माध्यम से सेल की उत्पादकता, सुरक्षा और निर्णय-प्रक्रिया को और उन्नत बनाने की संभावनाओं को समझना था।
उद्घाटन निदेशक (टेक्निकल, प्रोजेक्ट्स एवं रॉ मटेरियल्स) मनीष राज गुप्ता ने किया। उन्होंने ग्राहक संतुष्टि, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सेल की प्रमुख प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि एआई अपनाने से सुरक्षा, लागत में कमी और कर्मचारियों के समेकित कल्याण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सीजीएम (CET) संजय कुमार ने तकनीकी प्रगति और भविष्य उन्मुख क्षमताओं में एआई की भूमिका पर जोर दिया, जबकि ईडी (CET) एस.के. वर्मा ने लागत मूल्यांकन, प्रोजेक्ट प्लानिंग और समय पर डिलीवरी में एआई की बढ़ती उपयोगिता को रेखांकित किया।
वर्कशॉप में सीमेंस, माइक्रोसॉफ्ट, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, रिपिक.एआई, रिंच सॉल्यूशंस, रॉकवेल ऑटोमेशन सहित कई टेक्नोलॉजी पार्टनर्स ने प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस, डिजिटल ट्विन्स, सुरक्षा समाधान और उत्पादन अनुकूलन में एआई-चालित नवाचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम ने विभिन्न विभागों, संयंत्रों, मेकॉन और टेक पार्टनर्स को एक साझा प्लेटफॉर्म प्रदान कर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
