राँची

रांची : NHSC के द्वारा अनाथ बच्चों को भोजन कराया गया

डिजिटल डेस्क

NHSC के द्वारा अनाथ बच्चों को भोजन कराया गया

रांची (ख़बर आजतक) : NHSC के सदस्यों नें निवारणपुर अनाथ आश्रम के अनाथ बच्चों को भोजन कराया और दही,चुरा,तिलकुट और पतंग भी वितरण किया गया और साथ मैं मकर सक्रांति भी मनाया गया।इस दौरान अनाथ बच्चों को संस्थान की और से भोजन कराया गया।

इस मौके पर संस्थान के संस्थापक सिद्धाथ जी नें कहा की हर नागरिक को अनाथ बच्चों के साथ सब पर्व और भोजन कराना चाहिए। पर्व त्योहार में इन बच्चों को खुशी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उनहोने कहा की निवारणपुर अनाथ आश्रम के बच्चों को संस्थान की और से हमेशा मदद दी जायेगी।

मौके पर सभी सदस्यों नें बच्चों को भोजन करने के बाद उनके साथ समय बिताया। कहा की गरीब बच्चे भी समाज का अंग है। उनका भी ध्यान रखें।
यह जानकरी मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दी।

Related posts

रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पंजाबी भवन में भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगी ज्योति चावला

admin

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान राज्य में इंटरसेवा बंद करने को लेकर हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका – माँगा जवाब

admin

आजसू छात्र संघ में सैंकड़ों युवाओं की हुई एंट्री, संगठन को मिली नई ऊर्जा

admin

Leave a Comment