झारखण्ड राँची राजनीति

राजद ने मनाया 28वाँ स्थापना दिवस, बोले प्रदेश अध्यक्ष “आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का डटकर सामना करेगी राजद”

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची(खबर_आजतक): राजद के प्रदेश कार्यालय में 28वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखण्ड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव द्वारा झंडोतोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह यादव ने किया व संचालन प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव और धन्यवाद ज्ञापन राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लालू यादव ने जिस उद्देश्यों से राजद का गठन किया था। गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों ओर वंचित के कल्याण के लिए और न्याय दिलाने के लिए की गई थी। जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लालू यादव ने वंचितों के कल्याण के लिए उनके सम्मान के लिए कड़े संघर्ष और मेहनत के साथ सामाजिक न्याय के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया। भाजपा ने लाख षड्यंत्र कर लालू प्रसाद यादव को फँसाने का काम किया। लालू प्रसाद यादव ने हमेशा कहा कि मैं मिट्टी में मिल जाऊँगा लेकिन ऐसा काम नहीं करूँगा।

वहीं अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि संगठन को धारदार और मजबूत करना है। लालू यादव की जो नीति और सिद्धांत है, तेजस्वी यादव का जो नीति और सिद्धांत है उसे जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है। एकत्रित होकर के संगठित होकर के झारखण्ड में संगठन को पंचायत प्रखण्ड से लेकर जिला असर तक मजबूत करना है और आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा को डटकर मुकाबला करना है और उसे झारखण्ड से समाप्त करना है। यही संकल्प लेकर के राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जाना चाहिए।

    इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजद प्रदेश के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा जितना भी ताकत लगा ले, इस बार झारखंड से भाजपा को खदेड़ने का काम करेंगे। आगामी चुनाव में भाजपा का झारखण्ड में खाता भी नहीं खुलेगा। राजद का एक-एक नेता एक-एक कार्यकर्ता सभी प्रकोष्ठ के  नेता सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एकजुट रहे एकत्रित रहे और आगे बढ़े और लालू प्रसाद यादव के जो नीति और सिद्धांत है उसे आगे बढ़ाने का काम करे। 

      इस कार्यक्रम को झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता,पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, शायदास सिंह, पूर्व प्रत्याशी ममता भुइयाँ, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमीरुद्दीन अंसारी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में अर्जुन यादव, आबिद अली, अनीता यादव, धर्मेंद्र महतो, प्रणव कुमार बबलू, रामकुमार यादव, चन्द्रशेखर भगत, विजय राम,फिरोज अंसारी, कमलेश यादव घूरा राम, राजेश रौशन, शाबर फातमी, दीपक यादव, साहिल साहनी,धनंजय पासवान आदि उपस्थित थे।

Related posts

दिल्ली मे आयोजित एक कार्यक्रम मे झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति

admin

सरला बिरला विश्वविद्यालय में चल रहे झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल की परीक्षा का स्वास्थ्य विभाग के मुख्य निर्देशक डॉ विरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया निरीक्षण

admin

सहारा निवेशकों का जमा पैसा वापस दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा: विधायक

admin

Leave a Comment