झारखण्ड राँची राजनीति

राजद ने राज्य में किसानों का 2 लाख रु ऋण माफ करने का किया स्वागत एवं कृषि मंत्री को दी बधाई

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के नेतृत्व में गुरूवार को राजद नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को ₹2 लाख ऋण माफ करने के फैसले का सहृदय से स्वागत किया है। इस उपलक्ष्य में प्रदेश राजद अध्यक्ष एवं महासचिव कैलाश यादव ने झारखण्ड सरकार के कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को उनके धुर्वा स्थित सरकारी आवास जाकर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानो को डेयरी तथा मछली पालन करने वाले लोगो के सब्सिडी के विषय में वार्ता किया गया।

इस अवसर पर संबंधित विषयों पर जानकारी देते हुए प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा महज ₹50 हजार ऋण माफी की योजना थी लेकिन जब दीपिका पांडेय सिंह ने कृषि मंत्री का पद्भार लिया तो उन्होंने घोषणा किया था कि कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के दौरान पहला फैसला राज्य के किसानों को ₹2 लाख ऋण माफ किया जाएगा। यह फैसला से लगभग ₹4 लाख 75 हजार किसानो को लाभ मिलेगा निश्चित तौर पर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है।

वहीं कैलाश यादव ने कहा कि कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह को बताया गया कि फसल से पूर्व सही समय पर किसानों को खाद बीज का वितरण किया जाना चाहिए ताकि समय से रोपनी का काम पूर्ण हो जाए। इस पर मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने राजद को आश्वस्त किया कि निश्चित रुप से ऐसा हीं होगा और अब शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

इस दौरान महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, रामकुमार यादव, शब्बर फातमी, चंद्रशेखर भगत, महादेव ठाकुर, उमेश निषाद उपस्थित थे।

Related posts

विहिप ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन का किया पुतला दहन, विहिप द्वारा कड़ी कार्रवाई की माँग

admin

बोकारो जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 20 नवंबर 2024 को

admin

खरकई डैम का निर्माण बंद होने पर हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

admin

Leave a Comment