कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने तथा विधानसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए मिला सम्मान

गोमिया (ख़बर आजतक): इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी ने आजसू पार्टी के विधायक डा. लंबोदर महतो को महात्मा गांधी बेस्ट एमएलए अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्हें नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल के सभागार में एक भव्य समारोह में यह सम्मान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रदान किया। विधायक डा. लंबोदर महतो को यह सम्मान राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने के साथ-साथ विधानसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने, विधायी कार्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने, राज्य के ज्वलंत विषयों पर मुखर बने रहने, प्रशासनिक अनुभव का उपयोग करने, गंभीरता के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने के क्रम में पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, MIN शत प्रतिशत पेयजलापूर्ति योजनाओं

सकारात्मक प्रयास, लोगों के साथ बराबर संपर्क में रहने, राज्य सरकार से समन्वय बनाकर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर दिया गया है। समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने डा. लंबोदर महतो को व्यवहार कुशल बताया और उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही उनके स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में डा. लंबोदर महतो ने कहा कि यह सम्मान हमें नहीं बल्कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिला है। हमारा यह बराबर प्रयास रहता है कि लोगों के सुख दुख का साथी बना रहूं । लोगों की सेवा में कमी नहीं रहे। समारोह में कई गणमान्य लोगों ने अच्छादित

Related posts

हटिया विधानसभा के अंतर्गत संजय सेठ द्वारा चलाया गया महाजनसंपर्क अभियान

admin

राज्यपाल से मिले आईएचएम राँची के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार, दी नव वर्ष व क्रिसमस की शुभकामनाएँ

admin

एसएस मेमोरियल कॉलेज में रोशनी मुंडा ने थामा आजसू छात्र संघ का दामन, छात्रहित में हेल्प डेस्क का शुभारंभ

admin

Leave a Comment